Holi Mai System: भोजपुरी इंडस्ट्री पर पहले से ही अश्लीलता फैलाने के आरोप लगते रहे हैं. वहीं अब एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने ने इस आरोप को और तूल दे दिया है. रंगों के त्योहार होली पर कल्लू का नया गाना 'होली में सिस्टम' रिलीज हो गया है. 27 फरवरी को यूट्यूब पर आया गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कल्लू का नया गाना 'होली में सिस्टम' अपने अश्लील लिरिक्स की वजह से चर्चा में है. इस गाने के लिरिक्स ऐसे हैं जिसे आपने गलती से भी किसी के सामने सुन लिया तो आप शर्मसार हो जाएंगे. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने इस तरह के गाने बनाने वालों पर भी सवाल उठा दिए हैं.

गाने के लिरिक्स पर भड़के नेटिजन्सजब पारुल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने 'होली में सिस्टम' की एक क्लिप शेयर की तो नेटिजन्स यहां भर-भरकर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'सुप्रीम कोर्ट को इस तरह के गानों पर बैन लगाना चाहिए.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया-' भोजपुरी में कुछ अच्छा लिखने के लिए मिल ही नहीं रहा किसी को, बताओ ये गाना कोई कैसे पब्लिकली सुनेगा. हद है मतलब.' एक और शख्स ने कमेंट किया- 'ऐसे गानों पर रोक लगनी चाहिए.' इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- 'इन लोगों की वजह से पूरी भोजपुरी का नाम खराब है. मतलब कुछ भी गा देते हो.'

कल्लू ने दी है गाने को आवाज'होली में सिस्टम' गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. भगीरथ पाठक ने इस गाने को लिखा है. गाने में कल्लू ही एक्टर के तौर पर दिखे हैं और उनके साथ पारुल यादव नजर आई हैं. 

ये भी पढ़ें: सिर पर पल्लू, माथे पर बिंदी... पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक, देखें तस्वीरें