Arvind Akela Kallu Horror bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू की हॉरर फिल्म 'राज' (Raaz) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में पूजा गांगुली भूतनी के किरदार में नजर आने वाली हैं. लाल आंखे और काली साड़ी में एक्ट्रेस का खूंखार लुक आपके रोंगटे खड़े कर देगा. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की फिल्म का यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. 5 दिन में वीडियो पर 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 19 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने इस ट्रेलर पर लाइक का बटन दबाते हुए इसपर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.


अरविन्द अकेला कल्लू की हॉरर फिल्म 'राज़' का ट्रेलर हुआ आउट 


इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद आपको बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म राज़ की याद आ जाएगी . इस फिल्म में डीनो मोरिया बिपाशा बसु लीड रोल में नजर आए थे. राज की कहानी को तोड़ मोड़कर अरविंद अकेला कल्लू ने इस कहानी को भोजपुरी दर्शकों के लिए तैयार किया है. अरविंद और पूजा के अलावा इस फिल्म में माही श्रीवास्तव, अनूप अरोड़ा, विद्या सिंह, बीना पांडे, रिंकू भारती जैसे उम्दा कलाकार नजर आने वाले हैं.



लाल आंखे, काली साड़ी में डराती दिखेंगी पूजा


अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म को लाल बाबू पंडित डायरेक्ट कर रहे हैं. तो वहीं रोशन सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस हॉरर फिल्म को देखने के लिए अरविंद अकेला कल्लू के चाहने वाले काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू भूतनी के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. राज के ट्रेलर पर दर्शकों का शानदार रिस्पांस देखने को मिला है. अब देखना होगा कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है.अरविंद अकेला कल्लू फिल्म के ट्रेलर में 2 बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन इन बच्चों का भूतनी से क्या कनेक्शन है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.


ये भी पढ़ें:-Vicky Kaushal के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी Sara Ali Khan, फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस