Yash kumarr Nidhi Jha And Anjana Singh Holi celebration:

  8 मार्च को होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सितारे होली के जश्न में डूबे नजर आ रहे थे. निधि झा से दूसरी शादी के बाद यश कुमार की यह पहली होली थी तो वही अंजना सिंह (Anjana Singh) ने यह होली बेटी संग मनाई थी. आज हम आपके लिए इस खबर में अंजना सिंह की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ-साथ यश कुमार और उनकी दूसरी पत्नी निधि झा की स्पेशल होली की वीडियो भी लेकर आए हैं. होली के जश्न में डूबे हुए ये सितारे खूब मस्ती धमाल मचाते दिखाई दिए हैं.


अंजना सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार होली की वीडियो शेयर की है जिसमें वह बाइक पर बैठे हुए अपना टशन दिखाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को होली के रंग में रंगा हुआ देखा जा सकता है.  






अंजना सिंह ने केवल अपनी ही नहीं बल्कि बेटी अदिति सिंह की होली की तस्वीरें और वीडियोस भी अपने अकाउंट पर शेयर की थीं. बेटी अदिति ने भी पिता से दूर अपनी मां के साथ होली का जश्न धूमधाम के साथ मनाया है.






एक तरफ जहां अंजना सिंह और उनकी बेटी एक साथ होली मनाते नजर आए हैं. तो वहीं दूसरी और उनके एक्स हसबैंड अपनी नई नवेली दुल्हनिया निधि झा के साथ शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करते दिखाई दिए. निधि झा ने अपनी पहली होली की मजेदार तस्वीरें और वीडियो दर्शकों के साथ साझा की हैं,जिसमें पति पत्नी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में निधि झा को यश कुमार के पैर छूते हुए देख सकते हैं. एक दूसरे को रंग लगाकर यह दोनों अपना होली का जश्न धूमधाम से मनाते दिखाई दे रहे हैं. 






यश कुमार ने होली की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि -इस साल की खूबसूरत सी होली धर्मपत्नी जी के साथ मनाया. आप सभी को यश कुमार और निधि मिश्रा की तरफ से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं आप सभी आजीवन स्वस्थ और प्रसन्न रहें..






ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Family: बेटे की मौत से टूट गए थे सतीश कौशिक, 56 साल की उम्र में दोबारा बने थे पिता