Akshara Singh Vikrant Singh Wedding: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह हमेशा चर्चा में रहती है. इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनकी आने वाली फिल्म है. अभिनेत्री ने हाल ही में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा की है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को अपने नए प्रोजेक्ट की झलक दिखाई है.


एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षरा और विक्रांत फिल्म के बाकी टीम मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के शुभारंभ पर मेकअप के साथ फिल्म की स्टार कास्ट पूजा करती नजर आ रही है. अभिनेत्री ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है नया प्रोजेक्ट आज से शुभारंभ, रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद, साथ ही अनुराग जी को भी इस नई शुरुआत के लिए मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी. आप सब को हमारी तरफ से ऑल द बेस्ट, हर-हर महादेव.






अक्षरा-विक्रांत की फिल्म की शूटिंग शुरू
फैंस अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह को स्क्रीन पर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू होने का वीडियो शेयर कर दर्शकों को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है. इस वीडियो में अक्षरा व्हाइट कलर के चिकनकारी कुर्ती के साथ ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई नजर आ रही है. वही विक्रांत सिंह माथे पर तिलक लगाकर ब्लू कलर की टीशर्ट के साथ ब्लैक डेनिम जींस में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.


अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री है. आए दिन वेअपने फ्रेंड्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती है जिस पर फैंस  भी अच्छी-खासी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आते हैं.


रोमांस के रास्ते से गुजरकर धोखे तक क्यों पहुंचा राय लक्ष्मी का इश्क? जानें धोनी संग मोहब्बत की हकीकत