Akshara Singh Cute video Loved By Fans: भोजपुरी जगत में जब भी किसी वर्सेटाइल एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो अक्षरा सिंह का नाम टॉप पर आता है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी जगत की मशहूर सिंगर तो हैं ही साथ ही एक्ट्रेस की अदाकारी और उनकी पर्सनैलिटी काफी दमदार है. अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत का वह चेहरा हैं जो इन दिनों टीवी इंडस्ट्री पर भी धमाल मचाता नजर आ रहा है. भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ अक्षरा सिंह इंटरनेट पर भी खूब धमाल मचा रही हैं. साथ ही बॉलीवुड में भी आने की तैयारियों में जुट गईं हैं. अक्षरा सिंह के चाहने वाले हर दूसरे दिन उनके नए गाने का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. अक्षरा सिंह भी अपने चाहने वालों को निराश ना करते हुए, हर दूसरे हफ्ते अपना नया गाना रिलीज कर देती हैं. इन दिनों अक्षरा सिंह का एक गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सपनों में अपने राजकुमार को देख रही हैं.

अक्षरा सिंह के सपनों में इन दिनों फलनवा का बेटा आ रहा है. वायरल हो रही वीडियो का टाइटल फलनवा का बेटा सपनवा में आता है रखा गया है. इस गाने को एक साल पहले वेद एंटरटेनमेंट पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने उस दौरान खूब धमाल मचाया था. अक्षरा सिंह जिस तरह नींद से उठ कर अपने सपने के बारे में सोचती हैं, उनके चेहरे की मुस्कान खिल उठती है.

अक्षरा सिंह का यह गाना 40 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने पर लाइक व कमेंट की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है. अक्षरा सिंह इस गाने में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है. अक्षरा सिंह के चेहरे का ग्लो देखने लायक है. अक्षरा सिंह के गाने के लिरिक्स विकी विशाल और शिव कुमार बिक्कू ने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें-

Ananya Panday Trolled: 19 साल की उम्र में इस वजह से ट्रोल होती थीं अनन्या पांडे, अब याद कर छलका दर्द

Liger Aafat Song: ‘लाइगर’ का गाना ‘आफत’ आउट, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे ने अपने रोमांस से बढ़ाया पारा