Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में, आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में एक्ट्रेस अनुराधा सिंह (Anuradha Singh) को वाराणसी पुलिस ने तलब किया है. अनुराधा सिंह पर कई आरोप लग चुके हैं. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने अनुराधा सिंह पर कई आरोप लगाए थे. यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा था कि पुलिस अनुराधा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. हालांकि, अब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.


आकांक्षा दुबे की वाराणसी के एक होटल में 26 मार्च 2023 को फांसी से लटकी हुई लाश बरामद हुई थी, जिसे सुसाइड कहा गया था. हालांकि, एक्ट्रेस की मां ने इसे हत्या बताया था और कई लोगों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था, इनमें से एक अनुराधा भी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब आकांक्षा की मां ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की कोशिश की तो थाना सारनाथ ने उनकी FIR दर्ज नहीं की. हालांकि, अब केस में एक नया मोड़ आया है.


आकांक्षा दुबे केस के वकील शंशाक शेखर त्रिपाठी के आवेदन पर वाराणसी पुलिस ने अनुराधा सिंह को मुंबई से तलब किया है. जल्द ही आकांक्षा दुबे केस में उनसे पूछताछ की जाएगी. अब देखना होगा कि अनुराधा के बयान से इस केस में क्या मोड़ आता है. बता दें कि इन दिनों अनुराधा सिंह टीवी शो 'इमली' में नजर आ रही हैं. 


अनुराधा सिंह पर लगे हैं ये आरोप


आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे की मां ने अनुराधा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए है. मधु दुबे का आरोप है कि अनुराधा सिंह ने सुसाइड के तुरंत बाद जल्दबाजी में लाश को जलवा दिया था और दाह संस्कार के बाद उनका मोबाइल भी अपने पास रख लिया था. जब रिश्तेदार आकांक्षा दुबे को फोन कर रहे थे, तब वह फोन काट दे रही थीं. मधु दुबे का ये भी कहना है कि अनुराधा ने मोबाइल का पूरा डाटा भी डिलीट कर दिया है.


आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड समर सिंह पर लगे ये आरोप


आकांक्षा दुबे सिंगर समर सिंह को डेट कर रही थीं. सुसाइड के बाद समर पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा और फिर उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, वह जेल में हैं.


यह भी पढ़ें- Pawan Singh से रेस में पीछे रह गए Khesari Lal Yadav, एक्टर ने छीनी ट्रेंडिंग स्टार से नंबर 1 की कुर्सी