Bhojpuri Cinema Latest Update: भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारे सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ अपडेट फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. इन स्टार्स की लाइफ में छोटी-छोटी अपडेट जानने के लिए उनके चाहने वाले दिन रात इनसे जुड़ी खबरें पढ़ते रहते हैं. ऐसे में आपका काम आसान करने के लिए हम इस खबर में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri News) के उन सभी नामी सितारों की डेली लाइफ अपडेट लेकर आए हैं जिनकी दीवानगी आप सबके सिर चढ़ी नजर आती है. निरहुआ से लेकर आम्रपाली तक आम्रपाली से लेकर रानी चटर्जी और अक्षरा सिंह जैसे आपके चहीते सितारों ने आज क्या-क्या किया, पढ़िए इस रिपोर्ट में.


1.आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने निरहुआ (Nirahua) के बेटे को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अफेयर की खबरें फिर एक बार उड़ने लगी हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आम्रपाली दुबे निरहुआ के बेटे को अपना खास दोस्त बताया है.






2. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उनके लिए एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने खुद को नागिन बताया है. रानी ट्रोलर्स के लिए लिखती हैं कि - यह सभी ट्रोलर्स के लिए , जिन्हें ट्रोल करने के अलावा कोई और काम नहीं है शायद.. यह मत भूलना असली नागिन मैं ही हूं 'डस लूंगी'






3. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने सलमान खान के गाने पर एमके गुप्ता के साथ एक रील बनाकर शेयर की है, जिसमें वह एक दूसरे से झगड़ा करते नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है.






4. मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए अपना बीच लुक दिखाया है. ऑरेंज एंड ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मोनालिसा इस लुक में ब्राइट ऑरेंज मिनी स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं.






5.अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने अपने नए गाने का टीजर रिलीज करते हुए दर्शकों को बताया है कि उनका गाना 'पताई लेब पतरकी' कल रिलीज होने जा रहा है.






ये भी पढ़ें:-Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये