Rani Chatterjee Dance On Sridevi: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. रानी चटर्जी कई सालों से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. रानी चटर्जी को चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है जो कि समय के साथ और भी बढ़ती है जा रही है. इस बीच रानी चटर्जी का एक नया डांस वीडियो  (Rani Chatterjee New Dance Video) सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस श्रीदेवी के आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं.


दरअसल, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' के आइकॉनिक सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही है. रानी चटर्जी जिस गाने पर डांस करती दिख रही हैं वो गाना और कोई नहीं बल्कि फिल्म श्रीदेवी का फेमस सॉन्ग 'रस्ते में वो खड़ा था कब से मेरे पीछे पड़ा था' (Naam Mera Premkali Song) है. 


इस वीडियो में रानी चटर्जी श्रीदेवी के ही दूसरे सुपरहिट सॉन्ग 'नाम मेरा प्रेमकली' (Naam Mera Premkali Song) पर कमर तोड़ डांस करती दिख रही हैं. इस आइटम नंबर सॉन्ग पर रानी चटर्जी के जबरदस्त डांस मूव्स देख फैंस को श्रीदेवी की यादें ताजा हो रही हैं. रानी चटर्जी का यह नया डांस वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. फैंस लगातार रानी के इस नए डांस वीडियो कर जमकर कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं. 






बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से की थी. इस फिल्म में रानी चटर्जी भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी संग ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखी थीं.


Rani Chatterjee Video: रानी चटर्जी ने Samantha के आइटम नंबर पर किया गर्दा डांस, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो


Tamannaah Bhatia से लेकर Rana Daggubati तक... ये हैं साउथ के वो स्टार्स जो अपने बिजनेस से भी खूब कमाई कर रहे