Monalisa Instagram Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) पिछले काफी दिनों से पूजा बनर्जी और कुणाल की शादी एंजॉय करने के लिए गोवा पहुंची हुई हैं. कुणाल और पूजा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इससे पहले मोनालिसा (Monalisa) ने गोवा से अपनी लगातार कई फोटो शेयर की है. इस बीच एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है.


दरअसल, मोनालिसा (Monalisa Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) गोवा में बीच किनारे सईयां साईको गाने पर जबरदस्त पोज देती दिख रही हैं. वीडियो में मोनालिसा शिमरी ग्रीन आउटफिट पहने बीच किनारे अपने खास अंदाज में रैंप वॉक करती दिख रही हैं.


मोनालिसा (Monalisa) का यह अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. मोनालिसा (Monalisa) ने पिछले दिनों पति विक्रांत संग कुणाल और पूजा की शादी खूब एंजॉय की है. हाल ही में मोनालिसा ने पूजा की शादी से अपनी साड़ी की कुछ फोटोज शेयर की थी.






दरअसल, पूजा और कुणाल की शादी की थीम बंगाली थी, जिसके वजह से मोनालिसा (Monalisa) रेड और गोल्डन कलर की साड़ी कैरी करती हुई बंगाली लुक में नजर आईं. साड़ी में पोज देते हुए मोनालिसा ने कई फोटो क्लिक करवाये. मोनालिसा (Monalisa) साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इनके इस लुक की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.


बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रेस हैं. मोनालिसा आज तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. मोनालिसा सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 10 में भी नजर आईं थी. शो में मोनालिसा चर्चित कंटेस्टेंट में से एक थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस बिग बॉस की वो पहली कंटेस्टेंट थी जिन्होंने बिग बॉस के घर में अपने ब्वॉयफ्रेंड और भोजपुरी स्टार विक्रांत संग शादी रचाई थी.


यह भी पढ़ें:- Monalisa To Amrapali Dubey: भोजपुरी सिनेमा में बजता है इन हसीनाओं के टैलेंट का डंका, पाती हैं सबसे ज्यादा फीस


Pankaj Tripathi से लेकर Radhika Apte तक, बॉलीवुड में नहीं OTT प्लेटफॉर्म्स से मिली इन स्टार्स को घर-घर में पहचान!