Kajal Raghwani Yash Kumar New Bhojpuri Song:

  भोजपुरी एक्टर यश कुमार और काजल राघवानी का नया भोजपुरी सॉन्ग 'ए चांद कहीं छुप जा' (E Chand Kahin Chup Ja) रिलीज हो गया है. भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी और यश कुमार की जोड़ीभोजपुरी फिल्म ‘दंडनायक’ (Dandnayak) में नजर आने वाली है, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है. इस बीच ने मेकर्स ने फिल्म का नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज़ कर दिया है.


लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग ‘ए चांद कहीं छुप जा’ (E Chand Kahin Chup Ja) एक रोमांटिक सॉन्ग हैं, जिसमें भोजपुरी स्टार यश कुमार और काजल राघवानी की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. भोजपुरी सॉन्ग ‘ए चांद कहीं छुप जा’ की शुरुआत  यश कुमार और काजल राघवानी की शादी के सुहागरात वाली रात से होती है, जिसके बाद दोनों अपने परिवारिक जीवन की शुरुआत करते हैं.



बता दें कि इस काजल राघवानी के इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग को  ‘ए चांद कहीं छुप जा’ (E Chand Kahin Chup Ja) को विजय चौहान और प्रियंका सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. इस भोजपुरी गाने के बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं,जबकि म्यूजिक मुन्ना दुबे ने दिए हैं. काजल राघवानी के इस लेटेस्ट सॉन्ग वीडियो को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो कि कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया है.


यह भी पढ़ें :- Amrish Puri नहीं थे ‘मिस्टर इंडिया’ में 'मोगेंबो' के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, इस एक्टर को किया गया था पहले साइन


The Great Indian Kitchen: हिंदी रीमेक में नजर आएंगी Sanya Malhotra! निभाएंगी ये शानदार किरदार