Sanya Malhotra The Great Indian Kitchen Hindi Remake: बॉलीवुड (Bollywood) में इन दिनों साउथ फिल्मों (South Movies) के रीमेक का चलन बहुत चल रहा है. फिर चाहे वो अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी हो या फिर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी...सभी साउथ फिल्मों की रीमेक ही है. अब इस लिस्ट में एक और साउथ फिल्म के रीमेक का नाम जुड़ गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार सुपरहिट मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' (The Great Indian Kitchen) के हिन्दी रीमेक में एक्ट्रेस सान्या मल्हौत्रा (Sanya Malhotra) लीड रोल में नजर आ सकती हैं.


खबर है कि  विक्की बहरी और हरमन बवेजा ने सुपरहिट मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' (The Great Indian Kitchen) के हिन्दी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. इतना ही नहीं मेकर्स अब इस हिट फिल्म के लिए कास्ट की तलाश में जुट गए हैं. हालांकि खबर यह भी है कि फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' के लिए कई कलाकारों से बात की जा चुकी है.


खबर है कि मेकर्स ने आखिर में बतौर लीड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ हाथ मिलाने का फैसला लिया है. अगर ऐसा होता है तो सान्या 'द ग्रेट इंडियन किचन' की हिंदी रीमेक मेंएक्ट्रेस निमिषा सजयन के किरदार को प्ले करती नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचिन' को लेकर इस साल 2022 के मध्य में शूटिंग शुरू कर देंगे. फिलहाल स्क्रिपट पर काम चल रहा है.






बता दें कि फिल्म द कि 'द ग्रेट इंडियन किचन' में शादी के बाद लड़कियों की स्थिति को बखूबी पर्दे पर उभारा जाएगा. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसकी नई शादी होती है और अपने परिवार और बहू की जिम्मेदारियों को किस तरह संभालती है.


Rashmika Mandanna Affair: रश्मिका मंदाना ने शादी पर कही बड़ी बात, इस साउथ स्टार के साथ खूब होते हैं अफेयर के चर्चे!


Amazon Prime पर इस दिन आने वाला है अब तक का सबसे महंगा सीरीज़ The Lord Of The Rings: The Rings Of The Power, यहां देखें Teaser