YouTube और Tiktok कंटेंट क्रिएटर्स के बीच की लड़ाई अब किसी से छिपी नहीं है. यह लड़ाई अब आग की तरह फैल गई है और केलव डिजिटल पर्सनालिटी तक ही नहीं बल्कि कई जाने-माने चेहरे भी इस विवाद में अपनी राय रखने लगे हैं. कई लोग इस वजह से गुस्से में हैं कि कैरी मिनाटी का वीडियो YouTube से हटा दिया गया है. ऐसे लोग लगातार वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. प्रसिद्ध कलाकार मुकेश खन्ना ने भी इस लड़ाई पर बात की और यू-ट्यूबर कैरी मिनाटी का समर्थन किया है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश खन्ना ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि वह कैरी मिनाटी का समर्थन करते हैं, साथ ही वह कैरी मिनाटी को सही शब्दों का चयन करने की सलाह भी देते हैं. मुकेश खन्ना के कहा, 'मैं कैरी मिनाटी का समर्थन करता हूं जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई है. साथ ही उनका वीडियो भी हटा दिया गया है, जो गलत है. यदि आप हटाना चाहते हैं, तो उन सभी वीडियो को हटा दें जिनमें आपत्तिजनक शब्द हैं. इसके साथ ही मैं कैरी मिनाटी को यह भी सलाह देना चाहता हूं कि आप शब्दों और वाक्यों को सही ढंग से चुनें.''



मुकेश खन्ना ने कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें, जो लोगों की भावनाओं को आहत करें. उन्होंने कहा, ''मैं कैरी मिनाटी से कहना चाहता हूं कि लोग आपका समर्थन करते हैं, आपसे प्यार करते हैं, इस वजह से आपको सही शब्दों का चयन करना आवश्यक है. कई बार सही होने के बावजूद गलत शब्दों के कारण हम गलत साबित हो जाते हैं.''


मुकेश खन्ना के इन कथन से स्पष्ट है कि वह काई मिनाटी के साथ खड़े हैं.


यहां पढ़ें


इरफान खान के बेटे बाबिल ने साझा किए अभिनेता की जिंदगी के बेशकीमती पल