बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरा बॉलीवुड सलमान खान को उनकी जन्मदिन की बधाई देता नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने भी सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी है. भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ कुछ फोटो शेयर की और साथ ही बुहत प्यारा सा कैप्शन भी डाला. इन फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन देते भी नज़र आ रहे हैं.





भारती सिंह सलमान खान को बहुत मानती हैं. भारती सिंह को हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में भी देखा गया था. वहीं सोशल मीडिया पर भारती सिंह सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ कई सारी फोटो भी शेयर की और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सलमान खान. आपको ढेर सारा प्यार.’ हाल ही में शेयर की गई फोटो को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोटो बिग बॉस के सेट की है. एक फोटो में दोनों साथ में डांस करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.





मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारती सिंह सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर बिग बॉस 14 में एंट्री कर सकती हैं. भारती बिग बॉस के सेट पर अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने आ सकती हैं. साथ ही भारती सिंह के पति हर्ष ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के शो बिग बॉस के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो शो की शूटिंग करते नज़र आ रहे हैं.