टीवी की कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने अंदाज से लोगों को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ती है. इतना ही नहीं भारती जब किसी की टांग खींचने पर आ जाती हैं तो फिर वो ये नहीं देखतीं कि सामने कौन है. अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत कर ही रहती हैं फिर चाहे सामने मिथुन दा ही क्यों न हों.
कुछ ऐसा ही हुआ है हुनरबाज के सेट पर. जहां भारती सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि माधुरी दीक्षित मैम के आने से पहले मिथुन दा ने उन्हें चुपके से एक काम के लिए 500 रुपए थमाए थे. दरअसल, कलर्स ने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती और माधुरी दीक्षित स्टेज पर रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं.
परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद भारती और हर्ष स्टेज पर खड़े होते हैं. तभी भारती कहती हैं 'माधुरी मैम के आने से पहले बैक स्टेज दादा वहां आए थे. मेरे वैनिटी वैन के पास उन्होंने कहा था भारती सुन आज माधुरी आ रही है, मेरा माधुरी के साथ ज्यादा से ज्यादा मूवमेंट रखना. बाकी मानव और संजय का बिल्कुल भी मूवमेंट मत रखना. भारती की ये बात सुनकर मिथुन के साथ सभी हंसने लगते हैं. मिथुन भारती से बोलते हैं मैं तेरा सिर फोड़ दूंगा अभी मैं बोल देता हूं.
फिर भारती बोलती हैं मैं तैयार हो रही थी, आप उधर आए थे, संजय सर भी थे वहां. तभी संजय कपूर भी शो के दौरान हां कहते हैं. भारती आगे कहती हैं कि दादा मेरे पास आकर धीरे से हाथ में कुछ पकड़ाने लगे. मैंने पूछा दादा ये क्या है तो बोले ये 500 रुपए है. अभी सारे पैसे होटल में लग जा रहे हैं, इसलिए 500 रुपए में ही काम चला. इस पर मिथुन दा हंसते हुए कहते हैं कि बाकी सब सही है, लेकिन ये झूठ बोल रही है.
ऑफ स्क्रीन माधुरी दीक्षित के साथ कैसा बिहेव करते थे मिथुन चक्रवर्ती, एक्ट्रेस ने सुना किस्सा