टेलीविजन की चर्चित कॉमेडियन भारती सिंह पिछले दिनों ही मां बनी हैं. उन्होंने 3 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है. भारती प्रेग्नेंसी के अंतिम दिन तक एक्टिव रहीं और उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी डिलिवरी से लेकर डिस्चार्ज होने तक के वीडियो शेयर किए. हाल ही में भारती ने अपने वीडियो ब्लॉग में बेटे को पहली बार घर ले जाने का वीडियो शेयर किया.


वह वीडियो में कहती नजर आईं, मैं और हर्ष चाहते थे कि हमें बेटी हो लेकिन जो भी आया, हमने उसका वेलकम किया. भारती ने आगे ये भी कहा कि अब वह केवल बेटे के बारे में ही सोचती रहती हैं. यहां तक कि जब वह सोती हैं तब भी उन्हें सिर्फ बेटे का ही ख्याल रहता है. उनकी पूरी ज़िंदगी अब बेटे के इर्द-गिर्द जा टिकी है.



 


भारती ने आगे ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अभी बेटे का नाम नहीं रखा है लेकिन उसे प्यार से गोला बुलाते हैं. भारती ने पैरेंट बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, आज मैं समझ पा रही हूं कि हमारे पेरेंट्स हमारी इतनी कदर क्यों करते हैं. ये बेहद ही प्यारी फीलिंग है. हर्ष और मैं ब्लेस्ड हैं. हम अस्पताल लो लोग गए थे और फिर तीन होकर घर लौटे. हम बेटे को घंटों बस निहारते रहते हैं, वह एक मिनट में 1000 से ज्यादा एक्सप्रेशन देता है. मैं और बेबी बिलकुल स्वस्थ हैं.






 


भारती ने वीडियो में बेटे का रूम भी दिखाया जिसे नीले बैलून से सजाया गया है. 3 अप्रैल को भारती और हर्ष ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर गुड न्यूज शेयर करते हुए मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, इट्स ए बॉय. आपको बता दें कि हर्ष और भारती ने 2017 में शादी की थी. 


यह भी पढ़ें-


दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर


तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर नहीं देखा होगा ऐसा डांस, सपना चौधरी भी दबा लेंगीं दांतों तले उंगलियां!