कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने जा रही हैं. वह प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी जमकर काम कर रही हैं. कॉमेडियन एक नहीं बल्कि कई टीवी शो में एक साथ काम करती हुई दिख रही हैं. भारती सिंह ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई खुलासे किए हैं. कॉमेडियन ने अपने जुड़वा बच्चों की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया है. 


भारती सिंह ने जूम एंटरटेनमेंट को दिए इंटरव्यू में जुड़वां बच्चों को लेकर रिएक्ट किया है. कॉमेडियन ने इंटरव्यू के दौरान अपने मस्ती भरे अंदाज में सवाल किया, 'आपको लगता है ये जुड़वां बच्चों वाला पेट है !' इसके बाद कॉमेडियन और हर्ष लिंबाचिया ने बताया, 'उन्हें जुड़वां बच्चे नहीं होने वाले हैं.' भारती ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा, 'एक ही बच्चा है, पता नहीं बाबा है कि बॉबी. हर्ष को बच्चे बहुत पसंद हैं, हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन पता नहीं क्यों मुझे अभी तक बेबी से प्यार नहीं हुआ है.'


भारती सिंह इंटरव्यू में कहती हैं, 'वह अक्सर हर्ष से पूछती हैं कि उन्हें बेबी से प्यार कब होगा. इस पर लोगों का जवाब होता है, जब बेबी हाथ में आएगा तब होगा. अब हाथ में पता नहीं कब आएगा.' 






भारती सिंह ने हाल ही में एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपननी प्रेग्नेंसी के बारे में शुरू के ढाई महीने पता ही नहीं चल पाया था. भारती ने मजाकिया अंदाज में यह कहा था, मोटे लोगों को पता नहीं चल पाता है ना... भारती ने अपने मस्ती भरे में अंदाज में यह भी बताया था, वह आराम से घूमती, खाती और नाचती रहती थीं लेकिन एक बार उन्हें लगा चेक कर लेना चाहिए. वहीं जब वह टेस्ट करके बाहर आईं तो उन्हें टेस्टिंग किट पर दो लाइनें दिखीं. भारती सिंह ने बताया, यह उनके और हर्ष के लिए सरप्राइज था. 


भारती सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन फिलहाल रियलिटी शो हुनरबाज: देश की शान को पति हर्ष लिंबाचिया के साथ होस्ट कर रही हैं. शो में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जज की भूमिका में हैं. भारती हुनरबाज के साथ-साथ फराह खान के शो द खतरा खतरा में दिखाई दे रही हैं. 


8 फिल्मों में साथ काम करके भी एक-दूसरे से बिलकुल बात नहीं करती थीं श्रीदेवी-जया प्रदा, ये थी वजह! 


Holi 2022: होली का त्योहार इन फिल्मों में साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट, एक सीन के बाद बदल गई पूरी कहानी