भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया नन्हे से राजकुमार के माता पिता बन चुके हैं. भारती को मां बने हुए केवल 12 दिन ही हुए हैं. ऐसे में वह वापस अपने काम पर भी लौट चुकी हैं. जिस तरह आप ये खबर सुन हैरान हुए हैं वैसा ही रिएक्शन कई फैंस का देखने को मिला है. भारती सिंह मैटरनिटी लीव पर थी, लेकिन प्रेगनेंसी के 12 दिन बाद उन्हें अपने वर्क कमिटमेंट के चलते वापस सेट पर लौटना पड़ा. हाल ही में भारती सिंह को मीडिया के कैमरों ने कैमरा में कैप्चर किया और उनसे सवाल किया कि मैडम आप इतनी जल्दी मैटरनिटी लीव से वापस क्यों आ गईं... जिसका जवाब भारती ने दिया कि- 12 दिन का है बेबी लेकिन, भाई काम काम है...
इसी के साथ भारती सिंह ने अपने सभी फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप लोगों की वजह से ही मेरी एनर्जी और हौसला बरकरार रहा है. भारती सिंह अपने काम के प्रति कितनी सीरियस हैं ये बात तो आप सभी जानते है. अपने लाडले को जन्म देने से 1 दिन पहले तक भारती सिंह ने शूट कंप्लीट किए हैं. उन्होंने अपने नौवें महीने में भी खूब काम किया है.
ऐसे में भारती सिंह को फिर से सेट पर देख कुछ फैन खुश हुए तो कुछ फैंस मेकर्स पर गुस्सा निकालते नजर आए. किसी ने भारती को वापस लौटने की मुबारकबाद दी, तो किसी ने भारती के लिए चिंता जताते हुए उन्हें रेस्ट करने की हिदायत दी. भारती के फैंस कमेंट कर लिखते हैं कि - किसी से इतना भी मत काम करवाइए कि वह उस लगन से काम ना कर पाए. तो वहीं किसी ने लिखा - मैडम आपने इतने साल लगातार काम तो किया ही है अब थोड़ा वक्त अपने बच्चे को दे दो.. वह अभी केवल 12 दिन का ही तो है... ऐसे में उसे अपनी मां की जरूरत होगी.