Bharti Singh Gives Hint On Her Son Name: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया छोटे पर्दे के सबसे प्यारे जोड़े में से एक हैं. हाल ही में दोनों एक बेटे के माता पिता बने हैं, जिसके बाद से फैंस नन्हें मेहमान की झलक देखने के लिए बेताब हैं. इस कपल ने अब तक अपने बेबी की झलक तो नहीं दिखाई है, लेकिन यह खुलासा जरूर कर दिया है कि वह अपने बच्चे का नाम क्या और कब रखेंगी.


जब से भारती सिंह ने मदरहुड की जर्नी शुरू की है, वह अक्सर अपने बच्चे से जुड़ी ही बातें शेयर करती हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने की सारी बातें शेयर की. वहीं इस दौरान जब उनके बच्चे के नामकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि वह L अक्षर से अपने बेटे का नाम रखेंगी. भारती ने बताया कि इसके लिए उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से कुछ सुझाव देने के लिए कहा है. यही नहीं, भारती सिंह ने यह भी बताया कि वह अपने बेबी के जन्म के 40 दिनों बाद नामकरण करेंगी. फिल्हाल के लिए वह और हर्ष अपने बेटे को हंसी मजाक में गोला कह कर पुकारते हैं. भारती ने कहा था कि 'मेरा बेटा मेरी तरह गोलू मोलू सा है इसलिए हम उसे गोला कहते हैं'. बताते चलें कि, भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी के पूरे 9 महीने तक शूटिंग जारी रखी थी और डिलीवरी के 12 दिन बाद ही उन्होंने काम पर वापसी भी कर ली.






इसके बाद लोगों का कहना था कि उन्होंने डिलीवरी के आखिरी दिन काम करने से लेकर डिलीवरी के 12 दिनों के भीतर काम पर वापस आने तक का रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में बातचीत के दौरान भारती ने कहा, 'मैंने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को काम करते देखा है. मैं अमृतसर से हूं. जो महिलाएं कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूर के रूप में काम करती हैं, वह न केवल अपने बेबी बंप, बल्कि गर्भावस्था के दौरान ईंटों, सीमेंट और छड़ जैसे भारी निर्माण सामग्री के भार भी ले जाती हैं. क्यों, क्या मुझे घर पर सिर्फ इसलिए बैठना चाहिए, क्योंकि मैं इसका खर्च उठा सकती हूं?'


मालूम हो कि, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे का बीते 3 अप्रैल को जन्म हुआ. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के जरिए यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. भारती और हर्ष ने एक ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'It’s a BOY'. भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलीवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है. 


यह भी पढ़ें-  


Alia Ranbir Wedding: नहीं थम रहा है रणबीर आलिया की शादी का क्रेज, अब सामने आई कपल की बेहद खास अनदेखी झलक


Sunny Deol Leaked Picture: सनी देओल की फिल्म के सेट से तस्वीर हुई लीक, बड़ी दाढ़ी में उदास बैठे आए नज़र