When Sunny Leone was adamant on one thing in Bhabiji Ghar Par Hain: पिछले 6 सालों से भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) शो दर्शकों का फुल मनोरंजन कर रहा है. इस शो के किरदारों जितना अनूठा शायद ही कोई होगा. यही कारण है कि 2015 में शुरु हुआ ये शो लोगों को खूब भा रहा है. भले ही कई किरदार बदले भी जा चुके हैं लेकिन उनका अतरंगी रंग अभी भी बरकरार है. इस शो से जुड़े दिलचस्प किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं और एक ऐसा ही किस्सा है जब सनी लियोनी (Sunny Leone) शो में पहुंची थीं और किसी बात को लेकर अड़ गई थीं. 


डायलॉग बोलने से कर दिया था इंकार
आप ये बात जानते ही होंगे कि भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) के एक एपिसोड में सनी लियोनी (Sunny Leone) भी नजर आ चुकी हैं. 2016 में एक एपिसोड में सनी लियोनी ने एक खास एपिसोड किया था जिसे खूब पसंद किया गया था. ये किस्सा भी इसी एपिसोड से जुड़ा हुआ है. शो में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabi) एक खास लाइन ‘सही पकड़े हैं’ बोलती हैं. और उनका ये अंदाज हर किसी को खूब भाता है. जब सनी लियोनी शो में पहुंचीं तो उन्हें भी ये लाइन बोलने के लिए कहा गया था लेकिन सनी ने इसे बोलने से साफ इंकार कर दिया. चूंकि वो हिंदी अच्छे से नहीं जानतीं लिहाजा उन्हें ये लाइन कुछ ठीक नहीं लगी और इसे बोलने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया. 



इसके बाद शो के प्रोड्यूसर सनी को समझाने बैठे तो एक घंटे की कड़ी मशक्कत उन्हें करनी पड़ी. एक घंटे तक वो सनी को समझाते रहे कि इस लाइन का मतलब क्या है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. आखिरकार सनी लियोनी इसके लिए तैयार हुईं. भाबीजी घर पर हैं शो 2015 में लॉन्च हुआ था और तब से अब तक वो टीआरपी में बना हुआ है. शो को खूब पसंद किया जाता है और इसके दर्शक शो के किरदारों से खूब प्यार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Bhabi Ji Ghar Par Hain: क्या गोरी मेम के रोल में Saumya Tandon की जगह ले पाईं Nehha Pendse? एक्ट्रेस ने कही ये बात!