अगर मौजूदा दौर के पॉपुलर टीवी शो की बात करें तो उनमें भाबी जी घर पर हैं का जिक्र जरूर होगा. पिछले 7 साल से ये दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. शो मजेदार है क्योंकि इसके किरदार हैं लाजवाब और बेहद ही अनूठे. फिर चाहे बात पिटने का मजा लेने वाले सक्सेना जी हों या फिर बिना कुछ बोले सब कुछ कह जाने वाला पेलू रिक्शावाला. 


शो का ऐसा ही एक और किरदार है जो बेहद ही पॉपुलर है वो है अंगूरी भाभी का, जिसे फिलहाल शुभांगी अत्रे पूरी शिद्दत से निभा रही हैं. इस किरदार की पॉपुलैरिटी का ये आलम है कि सोशल मीडिया पर भी अंगूरी भाभी छाई रहती हैं. शुभांगी अत्रे से पहले ये किरदार शिल्पा शिंदे निभा रही थीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो शुरू होने पर इस रोल के लिए सबसे पहले रश्मि देसाई को अप्रोच किया गया था?


तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड़ की वजह से कर दिया था रिजेक्ट
सबसे पहले अंगूरी भाभी के रोल का ऑफर लेकर मेकर्स रश्मि देसाई के पास ही पहुंचे थे. रश्मि को भी ये रोल काफी अनूठा लगा और पसंद आया लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने को-स्टार का नाम सुना तो ये रोल ठुकरा दिया. उनके अपोजिट रोहिताश्व गौड़ को साइन किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि देसाई को लगा था कि रोहिताश्व गौड़ के साथ उनकी जोड़ी जमेगी नहीं. जिसके कारण उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया.






शिल्पा शिंदे ने बना दिया रोल को आइकॉनिक
रश्मि देसाई के बाद इस रोल को शिल्पा शिंदे ने निभाया और इतना बखूबी से निभाया कि इसे आइकॉनिक बना दिया. शिल्पा के जाने के बाद कई महीनों तक उनकी जगह किसी दूसरे चेहरे की तलाश की गईं और आखिरकार शुभांगी अत्रे ने शो को आगे बढ़ाया. 


ये भी पढ़ेंः रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट ने भी शादी की खबरों को किया कंफर्म ! बोलीं- साल का अंत होगा धमाके के साथ