Nehha Pendse Covid Positive : 'भाभी जी घर पर हैं' की लीड एक्ट्रेस नेहा पेंडसे उर्फ अनीता भाभी उर्फ गोरी मैम कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं. नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है.
ये जानकारी अपने फैंस को देते हुए नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है 'वायरस को 2 साल तक चकमा देने के बाद, दुर्भाग्य से मैं इसके संक्रमण में आ गई हूं. रिजल्ट पॉजिटिव आया है. मैं होम क्वारंटीन में हूं और पिछले कुछ दिनों से बाहर बिल्कुल कदम नहीं रखा है ना ही किसी से मिली हूं.. कई बार इंट्रोवर्ट होना आपके लिए सहायक हो जाता है'.
आपको बता दें कि नेहा पेंडसे से पहले कई स्टार्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जैसे एकता कपूर , वरुण सूद, काम्या पंजाबी, शिखा सिंह, सिमरन बुधरूप, सुमोना चक्रवर्ती. वहीं बात करें नेहा कि तो नेहा कुछ समय पहले ही 'भाभी जी घर पर हैं शो का हिस्सा बनी हैं. इनसे पहले ये किरदार एक्ट्रेस सौम्या टंडन निभा रही थीं. सौम्या ने कई सालों अनीता भाभी का किरदार निभाया था.गौरी मैम के किरदार में उन्हें काफी पसंद भी किया जाता था, लेकिन कुछ पर्सनल वजहों के चलते करीब एक साल पहले सौम्या ने शो छोड़ दिया और उनकी जगह नेहा ने ले ली. शुरुआत ने नेहा को इस किरदार के लिए काफी अलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन अब एक्ट्रेस ने भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है.