'भाबीजी घर पर हैं' शो में अंगूरी भाभी की भूमिका निभा रहीं शिवांगी अत्रे का कैरेक्टर एकदम ठेठ देहाती वाला है. इस रोल के लिए शुभांगी अत्रे न सिर्फ अपनी बोलचाल की भाषा, बल्कि कैरेक्टर की पूरी डिटेलिंग पर खासा ध्यान देती हैं. कहीं न कहीं यही कारण है कि वो अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए लीग से हटकर काम करती हुई नजर आती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने बताया था कि वो अपने शो के लिए खुद से ही तैयार होती हैं. ड्रेसिंग से लेकर मेकअप तक वो सबकुछ खुद से करती हैं. इस दौरान बात करते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा था कि वो एमपी से हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि गांव में महिलाएं खुद से कैसे सजती-संवरती हैं.


शुभांगी अत्रे ने ये भी बताया कि शो में वो जो भी साड़ी और लहंगा पहनती हैं उसे खुद से डिसाइड करती हैं. रंग से लेकर डिजाइन तक वो खुद तय करती हैं. वो खुद से ही मेकअप भी करती हैं. गहना, विशेष रूप से झुमके, हार, मंगलसूत्र सब कुछ खुद से खरीद कर लाती हैं. शुभांगी का कहना है कि वो मैचिंग चूड़ियों से लेकर बिंदी और लहंगे के डिजाइन को खुद तैयार कराती हैं. जानबूझ कर वो कांच की चूड़ियां और पायल पहनती हैं. ऐसा करने के पीछे का कारण ये है कि इससे वो ठेठ देहाली दिख पाती हैं और अंगूरी भाभी के रोल में पूरी तरह से डूब जाती हैं.




वैसे रियल लाइफ की बात करें तो शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी जैसी बिल्कुल भी नहीं हैं. एकदम अपने रोल से हटकर ग्लैमरस हैं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली प्यारी अंगूरी भाभीजान असल जिंदगी में अपने स्टनिंग लुक से लोगों का दिल जीतने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. छोटे पर्दे पर अंगूरी भाभी जिस तरह अपने परिवार का ध्यान रखती हैं. वैसे ही असल जिंदगी में शुभांगी अपने परिवार की हर छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखती हैं. लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया जब उन्हें हर दूसरे हफ्ते में अपनी 11 महीने की छोटी बच्ची को छोड़ शूटिंग के लिए दूर जाना पड़ता था.


ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding: रणबीर-आलिया की शादी के सवाल पर पैपराजियों को तेजस्वी प्रकाश की चेतावनी, बोलीं- अगर दोबारा..


ये भी पढ़ें:- KGF Chapter 2: यश की फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही तोड़े रिकॉर्ड, हिंदी वर्जन के एडवांस में बिके लाखों टिकट