भाभीजी घर पर हैं(Bhabhiji Ghar Par Hain) 5 साल पहले ऑन एयर हुआ था और तब से लेकर अब तक ये शो टीआरपी में बना हुआ है और लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इसकी खासियत है इसके किरदार चाहे वो गलत अंग्रेज़ी बोलतीं अंगूरी भाभी(Angoori Bhabhi) हो, बनियान का खोखा चलाने वाले मनमोहन तिवारी(Manmohan Tiwari), दिन भर इधर उधर हाथ पांव मारने वाले विभूति नारायण(Vihuti Narayan) हो या फिर रिश्वतखोर दारोगा हप्पू सिंह. इन्हीं में से एक किरदार और है जिसकी खासियत है कि उसने आज तक शो में एक शब्द भी नहीं बोला है बावजूद इसके वो लाखों कमा रहा है. वो किरदार है रिक्शेवाला पेलू(Pelu).
आज तक नहीं सुनी गई आवाज़
इस शो में हर कैरेक्टर क्या खूब लिखा गया है. ऐसा ही अनूठा कैरेक्टर है रिक्शेवाले पेलू का. जिसकी आवाज़ आज तक शो में नहीं सुनी गई है. वो केवल रिक्शा चलाता है, एक्सप्रेशन देता है और रेडियो पर गाने सुनता दिखाई देता है लेकिन कभी कुछ भी नहीं बोलता. वहीं अगर उसे किसी को किसी बात का जवाब देना हो, या फिर अपनी कोई बात कहनी हो तो पर्ची के जरिए कहता है. कभी कान के पीछे से तो कभी बालों से तो कभी बगल से पर्ची निकालता है और उस पर उसके मन की बात लिखी होती है. अब ये चमत्कार होता कैसे है, ये तो पेलू ही जाने.
बिन बोले लाखों की करते हैं कमाई
पेलू का किरदार शो में पिछले 5 सालों से अक्षय पाटिल निभा रहे हैं. जो शो में काफी महत्वपूर्ण हैं वहीं इनकी दमदार अदाकारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो बिना एक डायलॉग बोले भी इस शो से लाखों कमा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पेलू यानि अक्षय पाटिल को एक एपिसोड के लिए 20 हज़ार रूपए मिलते हैं. इस तरह से वालो साल में लाखों कमा लेते हैं.
काफी चतुर चालाक है पेलू