टीवी का सुपरहिट सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) पिछले 5 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो से जुड़े सभी कलाकार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं. फिर चाहे वो 'अंगूरी भाभी' का किरदार हो या 'गोरी मेम' का या फिर 'सक्सेना जी' का. जी हां, शो में 'सक्सेना जी' का किरदार निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा (Saanand Verma) की पॉपुलैरिटी भी फैंस के बीच काफी बढ़ चुकी है. आज भले ही आज वो लाखों रुपये कमाते हों लेकिन हमेशा से वक्त ऐसा नहीं था. सानंद वर्मा का बचपन काफी कठिनाइयों में बीता. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से सानंद को महज 8 साल की उम्र में काम करना पड़ा. सानंद 8 साल की उम्र में अपने पिता के पब्लिशिंग हाउस में काम करने लगे थे. इसके अलावा वो प्रूफ रीडर का काम भी करते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि सानंद ने अपनी लाइफ में पैसों के लिए चपरासी का काम भी किया है.





खबरों के अनुसार सानंद पिता के पब्लिशिंग हाउस में छपने वाली किताबों को बेचने के लिए 25 किलोमीटर पैदल जाते थे. काम की वजह से वो अक्सर अपना स्कूल मिस कर देते थे. घर खर्च में हाथ बटाने के लिए उन्होंने 12 साल की उम्र में ट्यूशन लेना भी शुरू कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ उनका मन एक्टिंग में भी था. फिर एक दिन वो नौकरी के सिलसिले में मुंबई पहुंच गए. मुंबई आकर उन्हें सालाना 50 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी मिली.





हालांकि वो अपना करियर एक्टर बनाना चाहते थे. फिर साल 2010 में सानंद वर्मा ने फिल्मों में कदम रखा और 'मर्दानी', 'पटाखा' और 'रेड' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन सानंद को असली पहचान मिली टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' मैं 'सक्सेना जी' के किरदार से. सूत्रों के मुताबिक सानंद इस शो के एक एपिसोड के लिए 20 से 25 हज़ार रुपये की फीस लेते हैं.