Suchandra Dasgupta Death: टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई हैं. सुचंद्र के निधन से बंगाली टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वह बीती रात शूटिंग से लौट रही थी उसी दौरान उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया. सुचंद्रा पानीहाटी का रहने वाली थीं. पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस ने घर लौटने के लिए ऐप बेस्ड बाइक राइड बुक की थी और उनका बारानगर थाना क्षेत्र के घोष पारा के पास एक्सीडेंट हुआ था.
अनियंत्रित लॉरी ने एक्ट्रेस की बाइक को मारी थी टक्करएबीपी आनंदा की रिपोर्ट के मुताबिक बारानगर थाने के सामने घोषपारा रोड पर एक अनियंत्रित लॉरी ने एक्ट्रेस की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी.दरअसल एक्ट्रेस शूटिंग के बाद घर लौट रही थीं. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक बाड़ानगर जंक्शन के पास सिग्नल पर बाइक के सामने एक साइकिल आ गई थी. इसी दौरान बाइकर ड्राइवर ने उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो सुचंद्रा बाइक से गिर गईं और तभी पीछे से आ रहे 10 पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया. इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में सुचंद्रा दासगुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी लॉरी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुचंद्रा की मौत से उनके फैंस और फैमिली गहरा सदमे में हैं
सुचंद्रा टीवी का जाना पहचाना नाम थींसुचंद्रा ने ज्यादातर अलग-अलग शो में छोटी भूमिकाएं निभाईं हैं. इनमें बिस्वरूप बंद्योपाध्याय और मोहना मैती स्टारर 'गौरी एलो' शामिल हैं.इस सीरियल से सुचंद्रा को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और उनकी काफी बड़ी फैनफॉलोइंग भी थी.
पॉपुलर यूट्यूबर अमित मंडल की भी सड़क दुर्घटना में हुई थी मौतवहीं बता दें कि कुछ दिन पहले एक पॉपुलर यूट्यूबर अमित मंडल की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.