Manoj Bajpayee Life Fact: जब 8 साल की उम्र में मनोज को पिता ने पिला दी थी भांग, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे आप
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिन याद किए और बताया कि, एक बार जब वो 8 साल के थे अपने भाई-बहन के साथ भांग के नशे में चूर हो गए थे. साथ ही ये भी बताया कि, मां के मना करने के बावजूद पिता जी हमें भांग देते थे.
मनोज ने आगे बताया कि, एक बार होली के दिन उनके पिता ने उन्हें आधा गिलास ठंडाई दी थी. जिसमें भांग मिली हुई थी और ये सब देखकर उनकी मां बहुत ज्यादा नाराज हुई थी.
वहीं भांग पीने के बाद मनोज के साथ क्या हुआ, इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, वो अपने छ भाई-बहनों और माता-पिता के साथ रहते थे. इसलिए त्योहार पर उनके घर करीब 3 किलो मटन बनता था और जब होली के दिन मैंने भांग पी ली तो उस 3 किलो मटन को मैंने अकेली ही खत्म कर दिया था.
मनोज ने ये भी बताया कि, उस वक्त उनकी मां किसी को भी कुछ नहीं कहा क्योंकि सभी भांग के नशे में चूर थे. लेकिन बाद में खूब डांट पड़ी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज बहुत जल्द 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आने वाले हैं. एक्टर की ये फिल्म 23 मई को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.