बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी जगह है जहां कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. यहां की चकाचौंध में अच्छे-अच्छों की आंखे चौंधिया जाती है. वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री बाहर से जैसी दिखाई देती है उसकी असलियत उससे बिल्कुल विपरीत है. समय के साथ-साथ यहां सब बदलता रहता है. कुछ कलाकार तो इस इंडस्ट्री में सदा के लिए गुम होकर रह जाते हैं तो कोई खुद मौत को गले लगा लेते हैं.


कहते हैं यहां टिक पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत से पहले परवीन बाबी, गुरुदत्त, श्रीदेवी और दिव्या भारती जैसे फिल्मी स्टार की मौत भी संदिग्ध हालात में हुई. लेकिन सुशांत के केस में ये पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्मी सितारे की मौत की जांच सीबीआई कर रही है.



1.दिव्या भारती- 5 अप्रैल, 1993 को पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने से दिव्या भारती की मौत हुई थी. मौत के वक्त दिव्या की उम्र 19 साल थी. हालांकि उनकी मौत सुसाइड थी या मर्डर इसका पता आज तक नहीं चल पाया है. खबरों की माने तो मौत वाले दिन उन्होंने शराब पी रखी थी. खबरें तो ये भी हैं कि फिल्म 'शोला और शबनम' के सेट पर उन्होंने निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी.



2. परवीन बाबी- 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी का शव 22 जनवरी 2005 को उनके घर से मिला था. ये बात आज तक एक राज़ है कि आखिर परवीन की मौत कैसे हुई. हालांकि ये खबरें आई थीं कि उन्हें 'पैरानॉइड शिजोफ्रेनिया' है, जिसकी वजह से उन्हें हर चीज़ से डर लगता था. उन्हें लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें मारना चाहते हैं.



3. जिया खान- जिया खान ने 3 जून 2013 में खुदकुशी की थी. खबरों की माने तो सुसाइड से पहले जिया ने 6 पेज का नोट लिखा था, इसमें लिखा था कि उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था. उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को जिया की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया, मगर फॉरेंसिक रिपोर्ट्स से पता चला कि जिया ने शराब के नशे में खुदकुशी की. उस वक्त जिया सिर्फ 25 साल की थीं.



4. श्रीदेवी- बॉलीवुड की 'हवा हवाई' श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को हुई. उस वक्त श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई अपने भतीजे की शादी में गई थीं. खबरों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी की मौत होटल के कमरे में बाथटब में डूबने से हुई.



5. प्रत्युषा बनर्जी- टीवी के मशहूर सीरियल 'बालिका वधु' से घर-घर में लोकप्रियता पाने वाली प्रत्युषा बनर्जी का शव गोरेगांव स्थित उनके घर पर 2 अप्रैल 2016 में मिला था, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. खबरों की माने तो प्रत्युषा उसी साल दिसंबर में राहुल से शादी करने वाली थीं, लेकिन अपने परिवार वालों की ज्यादा दखलअंदाज़ी से परेशान थीं.