बॉलीवुड के स्टार किड्स की एंट्री को लेकर सस्पेंस बना रहता है. हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी नेटफ्लिक्स मूवी में डेब्यू की घोषणा कर दी है. उनकी मूवी की झलक महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर साझा की थी. अब बाबिल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अमिताभ के साथ उनके पिता यानी इरफान खान नजर आ रहे हैं. दोनों काफी खुश लग रहे हैं और एक-दूसरे से गले भी मिल रहे हैं.

अमिताभ बच्चन के लुक को देखकर पता लग रहा है कि ये तस्वीर फिल्म पीकू के सेट पर क्लिक की गई थी. अमिताभ के साथ इरफान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और दोनों की एक्टिंग तो कमाल थी. ऐसे में फिल्म के सेट पर अमिताभ और इरफान के बीच ये लम्हा काफी स्पेशल था. तस्वीर को शेयर करते हुए बाबिल ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है. 

बाबिल ने लिखा, 'मैं आसानी से परेशान हो जाता हूं और फिर ये गुस्सा का आवेश बाहर निकालता हूं. फिर मुझे याद आया कि बाबा के फैन्स दयालुता और गर्मजोशी से भरे हुए हैं इसलिए नफरत को अनदेखा करो. एक दिन अनंत हिम्मत के साथ मैं इस लायक बन जाउंगा और फैन्स को गर्व महसूस होगा.'

बाबिल की पोस्ट का फैन्स भी बेसब्री से इंतजार करते हैं और ये कोई पहली बार नहीं है जब बाबिल ने अपने पिता से जुड़ी कोई याद शेयर की है. इससे पहले भी वह कई बार शेयर करते रहते हैं. उनकी एक पोस्ट पर फैन ने उनसे पूछा भी था कि आखिर कबतक वह ये सब शेयर करेंगे तो उन्होंने इस के जवाब में कहा था कि उन्होंने अपने पिता से जुड़ी यादें शेयर करना अच्छा लगता है. हाल ही में बाबिल एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे जहां इरफान को सम्मानित किया गया था और वह काफी भावुक भी हो गए थे.

ये भी पढ़ें-

खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं Sunil Grover की पत्नी, देखें Photos

सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्मों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, मेकर्स को भेजा गया नोटिस