फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है. इस फिल्म में कई सितारों ने मुख्य भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की. फिल्म में राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) भी सफलता की बुलंदियों पर जा पहुंचीं. इस फिल्म ने उनके करियर को वो ऊंचाइयां और देश-विदेश में लोकप्रियता दिलाई जो इससे पहले उन्हें नसीब नहीं हुई थी. शिवगामी का रोल ही अब राम्या के लिए पहचान बन गया है.
आपको बता दें कि राम्या का जन्म 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में हुआ था. उनके अंकल रामास्वामी जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर हैं. राम्या ने 13 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म नेरम पुलारुमबोल एक मलयालम फिल्म थी जो कि 1984 में बनी थी लेकिन वह देर से रिलीज हो पाई थी. इससे पहले राम्या की तमिल मूवी वेल्लई मनासू रिलीज हुई थी जो 1985 में रिलीज हुई थी जिसके जरिए वह पहली बार दर्शकों के सामने दिखी थीं.
ये भी पढ़ें: