बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. दरअसल, इस स्टार कपल ने अपने घर पर एक मेहमान का स्वागत किया है. आयुष्मान और ताहिरा के घर के नया मेहमान आया है वो भी लड़की, और इस बात अनाउंसमेंट ख़ुद ताहिर ने कुछ फोटोज़ शेयर कर किया है.


ताहिरा ने जो फोटोज़ शेयर की हैं उनमें वो नए मेहमान के साथ खेलती दिख रही हैं. हालांकि इससे पहले की आप कुछ अटकलें लगाएं हम आपको बता देते हैं कि आयुष्मान और ताहिरा के घर आने वाला नया मेहमान एक पपी (Puppy) है. जिसके साथ ताहिरा ने अपनी फोटोज़ शेयर की हैं.





फोटोज़ शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा है, ‘हमारे परिवार का नया सदस्य.... ये एक लड़की है और इसका नाम पीनट है. हम सभी को इसपर बहुत प्यार आ रहा है. मेरे हेयर एक्सटेंशन की ही तरह पीनट की भी एक कहानी है. जिस शख्स ने हमें पीनट तक पहुंचाने में मदद की उसने हमें बताया कि लोग हमेशा पहले लड़के को चुनते हैं, इसलिए पीनट का भाई चाहें कितना ही प्यारा हो इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं पीनट को अपनी सेकेंड च्वॉइस नहीं बनाना चाहती थी. आप लोग प्लीज़ इनका स्वागत करें’.


ताहिर के इस पोस्ट पर उनके देवर और बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने भी कमेंट किया है. अपार ने लिखा, ‘मैं तुरंत घर आ रहा हूं हमारे परिवार के नए सदस्य का स्वागत करने’. वहीं नुसरत भरूचा ने पीनट को देखकर तुरंत घर आने की इच्छा ज़ाहिर की है.