लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड में काम तेजी से शुरु हो चुका है. बॉलीवुड सितारे अपनी पिछली फिल्मों को पूरा करने में लगे हैं वहीं फिल्ममेकर्स नई फिल्मों का ऐलान भी करने लगे हैं. आज अनुभव सिन्हा ने ऐलान किया है कि वो अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ एक और फिल्म बनाएंगे.


इस फिल्म का नाम होगा- अनेक ( ANEK). सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी अनुभव सिन्हा और आयुष्मान दोनों ने दी है. इस फिल्म में आयुष्मान का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है.



बता दें कि इससे पहले अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 हिट हुई थी. तभी से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या दोनों फिर साथ काम करेंगे. अब दोनों ने आज अपने फैंस को ये खुशखबरी दे दी है.



आयुष्मान खुराना ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. इस फिल्म में वो Joshua के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.


Looop Lapeta में तापसी का FIRST LOOK भी आया सामने


वहीं आज तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म लूप लपेटा की पहली झलक भी सामने आ गई है. इस फिल्म में तापसी का ऐसा अवतार दिखा है जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. जो पहली तस्वीर सामने आई है उसमें तापसी वॉशरुम में बैठी हुई हैं.



ये एक थ्रिलर कॉमेडी है जिसमें सावी के किरदार में तापसी पन्नू दिखेंगी. इसे आकाश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने एडवर्टाइजिंग दुनिया में बड़ा नाम कमा रखा है. इसमें तापसी के साथ ताहिर राज भसीन दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें-


अरबाज खान से तलाक के बाद अपने छोटे से घर को Malaika Arora ने बनाया लग्जरी, देखें INSIDE तस्वीरें


Vamika Meaning: बेटी वामिका को बाहों में निहारते विरुष्का की पहली फैमिली फोटो वायरल, जानिए क्या है बच्ची के नाम का मतलब


Rakhi Sawant पर लगा था फेक शादी का आरोप, अब भाई ने सामने आकर किया ये बड़ा खुलासा