पिछले 4 महीनों से कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी ठप्प पड़ी हुई है, हालांकि अब धीरे-धीरे फिल्मों और टीवी सीरियल्स का काम एक बार फिर से शुरू हो रहा है. ऐसे में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी फिर से शुरू होने की तैयारी में हैं. अब रणबीर कपूर- आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी जल्द शुरू हो सकती है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरु करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं.



खबरों की माने तो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग पूरी होने में अभी 26 दिन लग सकते हैं और फिल्म के मेकर्स इसकी शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं इसी कारण फिल्म की शूटिंग 2 शिफ्ट में पूरी होगी. सुबह 9 से 2 बजे की एक शिफ्ट और शाम को 4 से 9 बजे की दूसरी शिफ्ट. दोनों शिफ्ट में फिल्म की टीम दो हिस्सों में काम करेगी. खबर आ रही हैं कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू की जा सकती है क्योंकि मेकर्स दिसंबर से पहले शूटिंग खत्म करना चाहते हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी टीम का पूरा सहयोग करते हुए जल्द से जल्द फिल्म की सूटिंग खत्म करेंगे.



खबरों की माने को अयान ने शूटिंग के लिए कई नियम बनाए हैं, जिसमें 65 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को शूटिंग पर आने की मंजूरी नहीं मिलेगी, जिसके बाद से ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की आगे की शूटिंग नहीं कर पाएंगे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर और अलिया भट्ट के अलावा मौनी रॉय भी अहम किरदार में नजर आएंगी. ़