एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने बर्थडे पर अपनी आगामी तेलुगु फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है. इस फिल्म का 'प्रोडक्शन नंबर-1' है. इस फिल्म में वह 'सुब्बू' का किरदार निभाने जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि कैसे 'सुब्बू' उनके दिल के बेहद करीब हैं. 


पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, "मिलिए सुब्बू से. आप सभी को सुबह की बहुत बहुत शुभकामनाएं. इस किरदार में मेरा दिल बसा है." वहीं, उनके बॉयफ्रेंड और रोडीज़ के पूर्व प्रतियोगी मिलिंद चांदवानी ने कमेंट करते हुए कहा, "यह बहुत सुन्दर है. तुम बहुत क्यूट लग रही हो." सोशल मीडिया पर अविका की नई फिल्म का पोस्टर जमकर शेयर किया जा रहा है.


अविका गौर ने कुछ वक्त पहले ही मिलिंद के साथ अपने रिश्ते का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इसके बाद से ये दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. मिलिंद टीवी रिएलिटी शो रोडीज के लास्ट सीजन में नजर आ चुके हैं.





अविका ने कराया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन


बीते दिनों अविका ने एक खूबसूरत लुक में अपना ट्रांसफोर्मेशन कराया था. लेकिन ये आसान नहीं था. वजन कम करने की उनकी पूरी स्ट्रगल के बारे में अविका ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैन्स के साथ अनुभव शेयर किया था. वहीं, अविका मिलिंद के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.


 






जल्द 'बालिका वधु-2' में भी आ सकती हैं नजर


बता दें कि अविका ने फेमस टीवी शो 'बालिका वधु' में 'आनंदी' का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग की बदलौत इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. टीवी सीरियल्स के अलावा अविका कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. अविका ने अपने करियर में काफी लंबा सफर तय किया है. अविका जल्द ही 'बालिका वधु-2' में भी नजर आ सकती हैं.


 यह भी पढ़ेंः


The Family Man 2 की 'राजी' Samantha Akkineni के स्टाइलिश लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप


खास डाइट प्लॉन और वर्कआउट से खुद को फिट और शेप में रखती हैं Shraddha Kapoor