ZEE Comedy Show: टेलीविजन पर एक नया नॉन-फिक्शन कॉमेडी शो आ रहा है, जिसमें जज के रूप में फराह खान नज़र आएंगी. जिसका सिर्फ और सिर्फ एक उद्देश्य है दर्शकों को खूब हंसाना. इस शो का नाम है ज़ी कॉमेडी शो. इस शो को कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान द्वारा जज किया जाएगा और उनके साथ होंगे कई फेमस कॉमेडियन. शो में अली असगर, सुगंधा मिश्रा भोंसले, संकेत भोसले, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, दिव्यांश द्विवेदी, तेजस्वी प्रकाश, आदित्य नारायण, पुनीत जे पाठक जैसे कॉमेडियन शामिल हैं. हाल ही में शो के दो प्रोमो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं.



पहले प्रोमो में सुगंधा मिश्रा भोंसले शो में कंगना की एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं. स्टेज पर वो कंगना की तरह कैटवॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं और शो में आईं गेस्ट तब्बू से कहती हैं कि, ‘आप कैसी हैं तब्बू जी. तब्बू कहती है आई एम फाइन. सुगंधा मिश्रा भोंसले कहती हैं ये इंडस्ट्री वालों के भाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. हाल पूछने पर भी फाइन लगा रहे हैं. फिर उसके बाद ये भी कहती दिखाई देती हैं कि कंगना और रितिक रोशन की लड़ाई में आप किस के साथ हैं?’ जिसके बाद तब्बू खूब जोर-जोर से हंसती हैं.



दूसरे प्रोमो वीडियो में संकेत भोसले तब्बू को ये कहते दिखाई देते हैं, ‘मैं लाइफ में कभी नहीं रुका खाली एक टाइम तब्बू ने रोका रुक, रुक, रुक अरे बाबा रुक. ओ माय डार्लिंग गिव मी अ लुक जिसके बाद मैंने तब्बू को लुक दिया.’ दोनों प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं. ये शो हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे जी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. आपको बता दें, इस शो के पहले एपिसोड में तब्बू गेस्ट के रूप में दिखाई देंगी.