फिरोज खान (Firoz Khan)  और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म 'कुर्बानी' (Qurbani) ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साथ ही इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' ज़ीनत अमान पर फिल्माया गया था, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं. मगर क्या आपको पता है कि इस गाने की सिंगर पाकिस्तानी थी जिन्होंने 15 साल की उम्र में इस गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. उस पॉप सिंगर का नाम नाजिया हसन (Nazia Hassan) था. 






सवाल ये उठता है कि आखिर नाजिया को ये गाना मिला कैसे? तो आपको बता दें कि इसका पूरा श्रेय फिल्म के हीरो फिरोज खान को जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाजिया से फिरोज खान की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. नाजिया का गाना सुनकर फिरोज उनके फैन बन गए थे. उसके बाद फिरोज ने अपनी फिल्म 'कुर्बानी' का ये गाना नाजिया को ऑफर किया, जिसे नाजिया ने झट से कुबूल भी कर लिया. उस वक्त नाजिया की उम्र सिर्फ 15 साल थी.






इतनी कम उम्र में नाजिया ने जिस नज़ाकत से इस गाने को निभाया वो वाकई में काबिले तारीफ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के हिट होने के बाद नाजिया को बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने का भी ऑफर मिला था, लेकिन नाजिया को एक्टिंग में ज़रा भी इंटरेस्ट नहीं था. अब नाजिया इस दुनिया में नहीं हैं. 35 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था.