आशा ताई की हम जितनी तारीफ करें उतनी कम है. आशा भोंसले ने अपने दौर में हर तरह के गीत गाए. ये ही नहीं उन्होंने हर तरह के गानों को गा कर न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि लाखों दिलों पर राज भी किया. आशा जी चार बहन-भाई है तीन बहने लता, उषा, मीना और एक भाई हृदयनाथ मंगेशकर. आशा भोसले और राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन ने एक साथ कई हिट गाने दिए. उनकी जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक थी.





बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुरों की मलिका के नाम से मशहूर सिंगर आशा भोसले की आवाज से आज करोड़ों दिलों पर राज किया है. वो अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग 1 हजार से ज्यादा बॉलीवुड गाने गा चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 14 हजार गीतों को अपनी आवाज दी है. आज ही के दिन 8 सितंबर 1933 को आशा ताई का जन्म हुआ था.





आशा ताई को 16 साल की छोटी उम्र में ही लता मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से प्यार हो गया था. सभी घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे बावजूद इसके उन्होंने गणपत राव से शादी कर ली. शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ अच्छा रहा लेकिन बाद में गणपत और उनके भाई आशा जी को पीटने लगे. साल 1960 में आशा जी अपने दोनों बच्चों के साथ मां के घर आ गईं. पति से अलग होने के बाद आशा ताई ने फिर से अपना करियर बनाया.





फिर उसके बाद पंचम दा और आशा भोसले दोनों की ही पहली शादी टूट चुकी थी. इसी बीच आशा भोसले लगातार बर्मन के लिए गाने गा रही थीं. उस दौर में दोनों ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए. आशा की उम्र आरडी बर्मन से छह साल ज्यादा थी जिस वजह से उनकी मां इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं. जब पंचम ने अपनी मां से शादी की अनुमति मांगी तो उन्होंने साफ मना कर दिया.





राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन से हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया. साल 1980 में दोनों ने शादी कर ली. ये दोनों की ही दूसरी शादी थी. अपनी आखिरी वक्त तक आरडी बर्मन आशा जी से मोहब्बत करते रहे थे. शादी के 14 साल बाद ही पंचम दा 54 साल की उम्र में निधन हो गया.