Aryan Khan Bail: एक लंबे इंतजार के बाद 'मन्नत' में 'मन्नतें' पूरी हुईं, एक लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का घर खुशियों की रौशनी से जगमगाया, एक लंबे अर्से पर शाहरुख के परिवार के चेहरे पर खुशी लौटी, जब मुंबई हाईकोर्ट ने उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका मंजूर कर ली. गुरुवार को मुंबई हाईकोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को जमानत दे दी. इस खबर से शाहरुख के परिवार समेत उनके फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन शाहरुख खान को जब ये खबर मिली तो उस वक्त वो अपने घर 'मन्नत' (Mannat) में मौजूद नहीं थे.


अपने घर मन्नत में नहीं थे शाहरुख


आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी पूरी लीगल टीम और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पोज दिए. इस फोटो में वो मुस्कुराते हुए नजर आए. इस तस्वीर के सामने आने के बाद शाहरुख और पूजा को अपनी कार से मन्नत आते हुए देखा गया. खबरों की मानें तो वो इन दिनों मन्नत में नहीं थे, इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख कहीं और रह रहे थे और वो आने-जाने के लिए अपनी कॉमन कार का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे थे. 


'मन्नत' नहीं तो कहां थे शाहरुख खान?


ऐसे में सवाल उठता है कि अगर शाहरुख खान मन्नत में नहीं थे तो फिर वो कहां थे? खबर के मुताबिक शाहरुख खान लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को देखते हुए मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रह रहे थे. यहां तक कि वो अपनी बीएमडब्ल्यू कार की बजाय हुंडई क्रेटा कार का इस्तेमाल कर रहे थे. कल जब शाहरुख को मन्नत में आते देखा गया उस समय भी वो इसी क्रेटा कार में थे. इससे पहले शाहरुख खान ने अपने फैंस से अपील भी की थी कि सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए फैंस या पैपराजी उनके घर के बाहर इकट्ठा न हों.


वहीं कोर्ट शुक्रवार 29 अक्टूबर को अपना विस्तृत आदेश देगी, जिसके बाद आर्यन खान उसे रिहा कर दिया जाएगा. आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने एक बयान में बताया था कि शाहरुख खान को जब ये खबर मिली तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. इसके बाद उन्होंने काफी राहत महसूस की थी. 


ये भी पढ़ें..


Bollywood Celebs Reaction on Aryan Khan Bail: किसी ने कहा ‘Thank God’ तो कोई बोला ‘Finally’, आर्यन को बेल मिलने पर सेलेब्स ने जताई खुशी


The Kapil Sharma Show की पूरी यूनिट के साथ Sudesh Lahiri ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, सामने आया ये वीडियो