बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर हिस्सा लेने वाली अर्शी खान ने रियलिटी शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल में उन्होंने खुलासा किया था कि वह बिग बॉस के अगले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी. इस बीच चर्चा है कि वह एक अन्य रियलिटी शो में आएंगी. इस शो में खुद का स्वयंवर करेंगी.


अर्शी खान से पहले बिग बॉस फेम रहे चुकी राखी सावंत, राहुल महाजन, रतन राजपूत और शहनाज गिल भी स्वयंवर के रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं. अब अर्शी खान अपन स्वयंवर करेंगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेशनल टीवी पर स्वयंवर सीरीज के मेकर्स ने अर्शी खान को अप्रोच किया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है.


अर्शी खान खान का स्वयंवर


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शहनाज गिल के स्वयंवर के बाद, चैनल चाहता है कि ये सीजन टीआरपी चार्ट में हिट होना चाहिए. बिग बॉस 14 में अर्शी खान के आने से बिग बॉस की टीआरपी अच्छी हो गई थी. ये माना जा रहा है कि अगर अर्शी खान का स्वयंवर होता है, तो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा.





ये होगा शो का नाम


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अर्शी खान ने मेकर्स की अप्रोच को स्वीकार कर लिया है और मेकर्स चाह रहे हैं कि इस सीजन को बिग बॉस फेम राहुल महाजन इसे होस्ट करेंगे. इस शो का अस्थायी नाम 'आएंगे तेरे सजना' (सीजन 1 विद अर्शी खान) होगा.


बिग बॉस 14 से निकलने बाद बढ़ी पॉपुलैरिटी


अर्शी ने हाल ही में मुंबई में अपना पहला घर खरीदा और बिग बॉस 14 के होने से पहले जिस आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं, उसके बारे में बात की. ये सच है कि बिग बॉस 14 में जाने से अर्शी के लिए नए दरवाजे और ज्यादा अवसर खोले हैं. अर्शी खा ने कहा था, "बिग बॉस 14 के बाद की जिंदगी बहुत ही अच्छी है. मुझे और सराहना मिल रही है. जाने-पहचाने लोग मेरे साथ जुड़ रहे हैं और मेरे पास बहुत सारे अच्छे काम आ रहे हैं."


ये भी पढ़ें-


Beach लाइफ को खूब मिस कर रही हैं सैयामी खेर, शेयर की ये तस्वीर


इस महिला को मरते दम तक प्यार करेंगी शबाना आजमी, 12 साल से निभा रही हैं एक्ट्रेस का साथ, जानिए पूरा मामला