Bigg Boss 14: बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो है. जहां बाहर से सेलिब्रिटी आते हैं और करीब तीन महीनों तक बिग बॉस के घर में रहते हैं. ऐसे में यहां सभी के लिए बनावटी बने रहना थोड़ा मुश्किल होता है. बस यही वजह है कि यहां आने वाला हर इंसान ये भूल जाता है कि वो सेलिब्रिटी है और ना चाहते हुए भी एक दूसरे से लड़ाई-झगड़े कर बैठते हैं.


विकास और अर्शी में फिर हुई खींचातानी


ऐसा ही कुछ देखने को मिला बुधवार के एपिसोड में जहां एक बार फिर विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई और बात खींचातानी पर पहुंच गई. दरअसल घर में कैप्टेंसी का टास्क चल रहा था. जिसमें अर्शी और विकास एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं. और दोनों ही नहीं चाहतें थे कि उनमें से कोई घर का कैप्टन बनें. वहीं शो में शुरू से साथ खेल रहे अभिनव और अली में भी इस दौरान खूब बहस हुई. वहीं बात करें कैप्टेंसी टास्क की तो बुधवार को राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया.





अर्शी ने लगाए घरवालों पर आरोप


वहीं अर्शी ने विकास को झगड़े में बहुत बुरा भला कहा और ये भी कहा कि वो उनके साथ पंगे ना लें, नहीं तो फिर से उन्हें वीकेंड पर सिम्पैथी लेने का मौका मिल जाएगा. इसके बाद  अर्शी अचानक विकास के साथ हुई खींचतान में भावुक हो गईं और रोने लगी. रोते – रोते अर्शी ने सभी घरवालों पर ये इल्जाम भी लगा दिए कि वो सब मिलकर उन्हें विकास के साथ फंसाते हैं.


ये भी पढ़ें-


अनीता हसनंदानी की देवरानी हैं युवेंद्र चाहल की पत्नी धनश्री, प्रेग्नेंसी के कारण नहीं की शादी अटेंड


KBC 12: 1करोड़ के सवाल पर कंटेस्टेंट पर छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं इस भारत के इस राज्य का नाम


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड