अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ हो या ना हो हमेशा वो जताते रहे हैं कि उन्हें एक दूसरे के प्रति कितना लगाव है और वो एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं, यही कारण है कि बिजी शेड्यूल से वक्त मिलते ही दोनों साथ समय बिताना पसंद करते हैं. अब जब अर्जुन और मलाइका दोनों को मिला वो फ्री टाइम तो दोनों ने साथ में बिताया है खास पल.
अर्जुन कपूर ने इसकी झलक दिखाई है अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर, जिसमें अर्जुन पूल के अंदर नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैमरे से मुंह फेर रखा है और वो हाथ उठाकर फ्लॉन्ट कर रहे हैं अपनी परफेक्ट बॉडी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा को लेकर शानदार कैप्शन भी लिखा है.
तलाक के बाद अर्जुन कपूर के करीब आईं मलाइका2017 में अरबाज खान को तलाक देने के बाद ही अर्जुन कपूर और मलाइका के प्यार की शुरुआत हुई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और आज वो प्यार में हैं. पहले इन्होंने रिश्ते को छिपाकर रखा लेकिन अब उन्होंने इसे जगजाहिर कर दिया है. मलाइका के इस रिश्ते से बेटे अरहान को भी कोई दिक्कत नहीं.
ये भी पढ़ेः तारक मेहता का उल्टा चश्माः शो के नाम एक और उपलब्धि, फूले नहीं समां रहे कलाकार