बॉलीवुड में ऐसा माना जाता है कि सेलेब किड्स को हाथों हाथ मौके मिलते हैं और उन्हें काम की कमी नहीं होती है लेकिन हर स्टार किड इतने लकी भी नहीं होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम सर्च करने में कुछ स्टारकिड्स को भी मशक्कत करनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh)और परमीत सेठी(Parmeet Sethi) के बेटे आर्यमान और आयुष्मान के साथ जो कि बॉलीवुड में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अर्चना ने कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, मस्ती जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स किए हैं जबकि उनके पति परमीत सेठी ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, धड़कन और दिल धड़कने दो जैसी फ़िल्में की हैं. अर्चना और परमीत की शादी को 30 जून को ही 29 साल पूरे हुए हैं. अर्चना को ज्यादातर द कपिल शर्मा शो में परमानेंट गेस्ट की भूमिका में देखा जाता है. उन्होंने शो में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करने के चलते सुर्खियों में आई थीं. जल्द ही वह इस शो के नए सीज़न में भी नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें: