59 साल की Archana Puran Singh ने उम्र छुपाने पर कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा?
एबीपी न्यूज़ | 25 Sep 2021 11:15 PM (IST)
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का अहम हिस्सा हैं और लोग शो में उनकी हंसी के दीवाने हैं.
अर्चना पूरन सिंह
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बड़ी ही मजेदार बात कही है. असल में अर्चना इंडस्ट्री में स्टार्स द्वारा अक्सर ‘उम्र’ छिपाने के मुद्दे पर बात कर रहीं थीं. इस दौरान अर्चना ने कहा कि वो समझ नहीं पाती हैं कि शो बिजनेस में लोग अक्सर अपनी उम्र क्यों छिपाते हैं? आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह का 26 सितंबर को जन्मदिन है और एक्ट्रेस पूरे 59 साल की हो जाएंगी. इस मौके पर दिए एक इंटरव्यू में अर्चना ने कई मजेदार बातें कहीं हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मेरे 40 साल के फिल्मी करियर में मैने कभी सेक्रेटरी और किसी एजेंट को नहीं रखा. हां, मैने एक मैनेजर को जरूर रखा था लेकिन वो भी कुछ महीनों के लिए. जब लोग मेरे से मेरी उम्र पूछते थे तो मैं कहती थी 20 और 21. जिस पर मेरी मैनेजर कहा करती थी आप ऐसा मत बोला करो. मैने उससे कहा भी कि मैने उम्र 20 साल बताई है ना कि 40 साल. जिस पर मेरी मैनेजर ने बताया कि ‘नहीं आज 20 बोलेंगे तो लोग हिसाब लगाएंगे कि 10 साल बाद 30 है.’
अर्चना के अनुसार, यही कारण है कि लोग अपनी असल उम्र छिपाते हैं. हालांकि, अर्चना ने यह भी कहा कि, ‘आज इनफार्मेशन बड़ी ही आसानी से उपलब्ध है, आप सर्च करें सब आ जाता है. मैं अपनी उम्र छिपाने में विश्वास नहीं रखती हूं. यदि आपके बच्चे बड़े हो रहे हैं तो लोगों को ये दिखाई देता है. वो क्या सोचेंगे कि बच्चे तो 25 साल के हैं लेकिन आप अब भी 16 की बनी हुईं हैं.’ आपको बता दें कि अर्चना कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का अहम हिस्सा हैं और शो में उनकी हंसी के लोग दीवाने हैं.