पैरेंट्स बनने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आए और पोज दिया. बेटी के जन्म के बाद उनकी पहली झलका का सभी को बेसब्री से इंतजार था. कल ये दोनों सितारे उस वक्त पैपराजी के कैमरे में क्लिक हुए  जब चेक अप के बाद दोनों घर के लिए रवाना हो रहे थे.


क्लिनिक के बाहर पैपराजी उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही विराट और अनुष्का वहां से बाहर निकले वो पैपराजी के सामने आए और पोज दिया. इस दौरान अनुष्का ने पैपराजी को धन्यवाद भी दिया.



इस जोड़ी ने पैपराजी से अनुरोध किया था कि वो उनकी बेटी  की तस्वीरें क्लिक ना करें. फोटोग्राफरों को विशेष अनुरोध करते हुए अनुष्का और विराट ने लिखा, "हमें इतने सालों तक इस कदर प्यार करते रहने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. खुशी के इन पलों का आप सभी के साथ जश्न मनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. मगर अभिभावक के तौर पर हम आप सभी से एक बेहद साधारण-सी गुजारिश करना चाहते हैं. हम अपनी बच्ची की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिसके लिए हमें आपकी मदद‌ और सहयोग की जरूरत है."





इसके बाद किसी ने उनका पीछा नहीं किया. कल जब अनुष्का पैपराजी के सामने आईं तो इसी बात के लिए उन्होंने थैंक्यू कहा.



आपको बता दें कि 11 जनवरी को पापा बनने की खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे  यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.''


 





यह भी पढ़ें-
जानिए एक एपिसोड के कितने लाख लेते हैं कपिल शर्मा? करोड़ों में है Monthly इनकम
VIRAL- सोनू सूद ने खोली टेलर की दुकान, 'कटप्पा' बोले- भाई, एक निकर सिल दो
कम खर्च में आप भी पा सकते हैं सारा जैसा GYM लुक, जानिए Mini Shorts की कीमत
इतने करोड़ के आलीशान घर में रहेंगी अनुष्का-विराट की बेटी Anvi, देखें INSIDE तस्वीरें