कम खर्च में आप भी पा सकते हैं सारा जैसा GYM लुक, जानिए Mini Shorts की कीमत
एबीपी न्यूज़ | 18 Jan 2021 11:25 AM (IST)
1
(PHOTOS-MANAV MANGALANI)
2
सारा ने जो मिनी शॉर्ट पहना है उसकी कीमत 2999 है लेकिन अभी डिस्काउंट में 1799 में PUMA की वेबसाइट से कोई भी खरीद सकता है.
3
काम की बात करें तो ये अभिनेत्री हाल में ही कुल नंबर वन में नज़र आईं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन थे. फिल्म ऑनलाइन रिलीज हुई थी जो लोगों को खास पसंद नहीं आई.
4
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में कुछ इस अंदाज में वर्कआउट करने पहुंचीं थीं. अगर आप भी सारा जैसा लुक पाना चाहते हैं तो बहुत कम खर्च में पा सकते हैं.
5
सारा ने अपने इस लुकमें अपने एब्स भी फ्लॉन्ट किए थे.
6
सारा इस दौरान ह्वाइट टॉप और पिंक मिनी शॉर्ट्स में नज़र आईं. उनके हाथ में पानी की बोटल और बैग भी था.
7
इसके अलावा आप ह्वाइट टॉप और फुटवियर के साथ सारा जैसा लुक ले सकते हैं.