महिला दिवस के मौके पर क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दी हैं. विराट ने सोशल मीडिया पर वामिका और अनुष्का की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. विराट ने लिखा है कि अनुष्का शर्मा उनकी जिंदगी की सबसे स्ट्रॉंग महिला हैं और चाहते हैं कि उनकी बेटी भी अनुष्का की तरह ही बने.


विराट ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''बच्चे को जन्म देते देखना आसान बात नहीं है. ये किसी के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है. जब आप इसे देखते हैं तो आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझते हैं और आप ये समझ पाते हैं कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वे हम लोगों की तुलना में अधिक मजबूत हैं.''


क्रिकेटर ने आगे लिखा, '' मेरी ज़िंदगी की सबसे मज़बूत और सॉफ्ट दिल वाली महिला को महिला दिवस की शुभकामनाएं.  साथ ही उसे भी बधाई जो अपनी मां की तरह ही बनने वाली है. और दुनिया की सभी अद्भुत महिलाओं को भी एक महिला दिवस मुबारक हो.''



आपको बता दें कि ये साल इस कपल के लिए बहुत खास रहा. 11 जनवरी को दोनों की जिंदगी में उनकी प्यारी सी परी का आगमन हुआ. 11 जनवरी को पापा बनने की खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.'' हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद इस कपल ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए बेटी की पहली झलक दिखाई.