Anushka Sharma को मिली लाइफ की सबसे बड़ी अंडरस्टैंडिंग, जानिए क्या है वो बात जो एक्ट्रेस खुद फॉलो करती हैं
abp news | 12 Nov 2021 08:07 PM (IST)
एक इंटरव्यू के चलते अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस इंटरव्यू में अनुष्का ने ‘व्यक्तिगत आइडेंटिटी’ जैसे सब्जेक्ट पर अपने विचार रखे हैं.
अनुष्का शर्मा,विराट कोहली
Anushka Sharma Trolling: पिछले दिनों भारत-पाक के बीच हुए मैच के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. यह पहला मौक़ा नहीं है जब अनुष्का सुर्ख़ियों में आई हों, इससे पहले इसी साल जनवरी में बेटी वामिका के जन्म के बाद भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही सुर्ख़ियों में आए थे. बहरहाल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के चलते अनुष्का शर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस इंटरव्यू में अनुष्का ने ‘व्यक्तिगत आइडेंटिटी’ जैसे सब्जेक्ट पर अपने विचार रखे हैं.
अनुष्का कहती हैं कि मां बनने से पहले ही उन्हें खुद को लेकर एक बड़ी अंडरस्टैंडिंग हो चुकी थी. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘पिछले कुछ सालों में, मां बनने से भी पहले मुझे लाइफ को लेकर एक बड़ी अंडरस्टैंडिंग हुई है वो अंडरस्टैंडिंग ये है कि आपको कभी भी अपनी किसी एक आइडेंटिटी से चिपककर नहीं रहना चाहिए क्योंकि यह सबकुछ बेहद क्षणिक होता है’. अनुष्का यह भी कहती हैं कि वो एक एक्टर हैं और अब एक मां भी हैं लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इन दोनों रोल्स को अपनी निजी आइडेंटिटी पर हावी नहीं होने दिया है.
आपको बता दें कि अनुष्का और विराट इन दिनों UAE में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आनंद ले रहे हैं. अनुष्का और विराट पिछले कुछ हफ़्तों से UAE में ही हैं और एक साथ समय बिता रहे हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अनुष्का की हैलोविन पार्टी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. वहीं, विराट-अनुष्का को लगातार अन्य क्रिकेटर्स और उनकी फैमिली के साथ भी देखा जा चुका है. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो अनुष्का इनदिनों अपने प्रोडक्शन के अंतर्गत आने वाले नए प्रोजेक्ट ‘Mai and Qala’ में बिजी बताई जाती हैं.