Anushka Sharma-Virat Kohli Bonding: अभी हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला है. जी हां, एक्ट्रेस अपने क्रिकेटर पति के लिए फोटोग्राफर बन गई हैं. असल में एक फ़ोन के कमर्शियल में अनुष्का का यह रूप देखने को मिला है जिसमें एक्ट्रेस फ़ोन से अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीरें क्लिक करती नज़र आ रहीं हैं. इस कमर्शियल के वॉइस ओवर में अनुष्का अपने पति विराट कोहली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें कहतीं नज़र आती हैं.
एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘लोग अक्सर ऑन ग्राउंड विराट कोहली को देखते हैं लेकिन जिसे मैं देखती हूं वो एकदम अलग हैं. मैं उनका असल चेहरा जानती हूं. वो साइड जिसके बारे में सिर्फ मुझे पता है, अब हर दिन एक नई कहानी सिर्फ मेरे लिए’. इस कमर्शियल वीडियो में अनुष्का आगे कहती हैं, ‘विराट पैशन और धीरज का बेहतरीन बैलेंस करना जानते हैं, वो फनी हैं, केयरिंग हैं, उनके पैशन की कई परते हैं, ठीक उनकी स्टोरी की तरह. ये विराट की स्टोरी है पोर्ट्रेट की नज़र से’.
ये भी पढ़ें: पर्दे से झांकते हुए ऐसे हंसी Anushka Sharma, Arjun Kapoor ने Vamika के लिए किया मज़ेदार कमेंट
Shahid- Priyanka से Ranveer- Anushka तक, इन कपल्स ने Breakup के बाद भी किया साथ काम