Anupamaa Serial Latest Episode: अनुपमा सीरियल में लेटेस्ट एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिला है. अनुपमा के परिवार यानी शाह हाउस में जाकर अनुज कपाड़िया अपनी लव फीलिंग्स का इजहार कर देता है. जिसके बाद घर में जमकर तमाशा होता है. अनुपमा भी अनुज की फीलिंग्स को सुन लेती हैं. जिसके बाद उसे जबरदस्त झटका लगता है. अनुपमा जिसे अपना अच्छा दोस्त मान रही होती है उसके मन की फीलिंग्स को जानकर उसे झटका लग जाता है. अनुपमा की जिंदगी में एक नया तूफान आ जाता है. वहीं अनुज को लगता है कि वो शाह हाउस अनुपमा की परेशानियों को कम करने गया था लेकिन उन्हें वह बढ़ा आया है. अपने आपको वह अनुपमा का दोषी समझने लगता है. अनुज कपाड़िया को लगता है कि अनुपमा की परेशानियों का कारण वो है. 


अनुज कपाड़िया अपने आप को दोषी मानकर सजा देने लगता है. सड़क पर आपस में दोस्तों को झगड़ता देख उनमें कूद पड़ता है. जिसके बाद लड़के अनुज को पीटने लगते हैं लेकिन अनुज का व्यवहार देखकर उन्हें लगता है कि वो प्यार में पागल है. अनुज को लड़के सड़क पर छोड़कर भाग जाते हैं. बेहाल अनुज सड़क पर लेटकर रोने लगता है. अनुज अपने को अनुपमा के आसुंओं की वजह मानकर उससे दूर होने की बात सोचने लगता है. वहीं अनुपमा अपने होश खो देती है. अनुपमा परेशान और गुस्से में घर पहुंचती है. वहां उसका छोटा बेटा समर उसे संभालने के लिए आता है. अनुपमा अपने बेटे को चले जाने के लिए कहती है. समर लेकिन अपनी मां के गुस्से को शांत करने की कोशिश करता है. अनुपमा का गुस्सा शांत होने के बाद समर अपनी मां को समझाता है. 






समर अपनी मां अनुपमा से कहता है कि अनुज ने हमेशा उनका सम्मान किया है. अनुज ने हमेशा अनुपमा को मान दिया है. इस बार अनुज की दोस्ती का मान रखने की जिम्मेदारी अनुपमा की है. अनुपमा अपने बेटे समर की यह सारी बातें सुनकर सोच में पड़ जाती है. वहीं दूसरी तरफ काव्या यह सब हो जाने के बावजूद भी अनुपमा के खिलाफ साजिश रचने से पीछे नहीं हटती. काव्या बा यानी लीला शाह को भड़काने में लगी हुई है. लीला शाह भी काव्या के जाल में फंस जाती है और अनुपमा-अनुज के खिलाफ कुछ ऐसा करने की सोच लेती है जिससे दोनों को नुकसान पहुंचे. अनुपमा के फैंस अब आने वाले एपिसोड में बड़े ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे हैं. जिसमें अनुपमा के जीवन का नया सफर दिखाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal ने Bear Grylls के साथ खाया जिंदा केकड़ा! Into The Wild में विक्की का एडवेंचर 


Shehnaaz Gill और Sidharth Shukla का पुराना डांस वीडियो वायरल, क्यूट केमेस्ट्री देख फैंस हुए इमोशनल