'अनुपमा' सीरियल सोशल मीडिया से लेकर टीआरपी रेटिंग्स तक में टॉप पर बना हुआ है. अनुपमा की कहानी में हर दिन जबरदस्त ट्विस्ट देखे को मिलते हैं. टीवी के पसंदीदा शो अनुपमा में एक मिडिल क्लास महिला की कहानी को दिखाया गया है. सीरियल की लीड कैरेक्टर अनुपमा की लाइफ में हमेशा रोड़े अटकाने वाले वनराज का किरदार दर्शकों को फूटी आंख नहीं पंसद आता है. ऐसे में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे भी अनुपमा के फैंस के तानों का शिकार हो जाते हैं. 


सुधांशु पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ट्रोलिंग का शिकार होने पर रिएक्ट किया है. सुधांशु पांडे ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, मैं सोशल मीडिया पर अपने कैरेक्टर को लेकर कमेंट्स पढ़ता हूं. मेरे लिए यह सब नया है. अनुपमा करने से पहले मैंने कभी टीवी शोज में काम नहीं किया है, मुझे नहीं पता था कि टीवी ऑडियंस किस तरह से रिस्पॉन्स देगी. 






सुधांशु पांडे ने इंटरव्यू के दौरान बताया, लोग मेरे किरदार को पसंद कर रहे हैं. कुछ ही समय में लोगों को लगने लगा है कि वनराज का किरदार असलियत में है. सुधांशु ने कहा, मुझे अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लोग यहां मेरे बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. अनुपमा के वनराज यानी सुधांशु पांडे ने कहा, लोगों के कमेंट्स पढ़ने में मुझे मजा आता है, मैं बस यही कहना चाहूंगा कि लोग रील और रियल लाइफ में अंतर करना भूल गए हैं.  


सामंथा रुथ प्रभु का वर्कआउट पार्टनर है काफी खास, शेयर की एक्सरसाइज करते हुए वीडियो 


तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल ने बनाया बबीता जी संग कोलकाता घूमने का प्लान! गुस्से से आग बबूला हुए बापूजी