तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के सामने जब भी बबीता जी आ जाती हैं तो बस जेठालाल की दुनिया मानो वही थम सी जाती है. बालकनी में आने के बाद जेठालाल की एक ही उम्मीद होती है कि किसी भी तरह उन्हें बबीता जी के दीदार हो जाएं. और अब जब उन्हें बबीता जी के दीदार हुए तो बात दूर तलक जा पहुंची.


इस बार जेठालाल ने बबीता जी संग कोलकाता घूमने का प्लान बनाया है. उनकी इच्छा है कि वो बबीता जी के साथ कोलकाता घूमने जाएं और  इसके लिए वो बबीता जी के साथ मिलकर कोलकाता के टूरिस्ट प्लेस भी तलाश रहे हैं. लेकिन इस बार इनकी ये गुफ्तगू बापूजी को रास नहीं आने वाली लिहाजा होने वाला है बड़ा हंगामा. 


बापूजी के लिए नहीं खोला जेठालाल ने दरवाजा
हुआ ये कि जेठलाल तो बबीता जी के साथ बतियाने में हो गए बिजी लेकिन बापूजी बार बार घंटी बजाते रहे औ जेठालाल ने दरवाजा खोला नहीं. ऐसे में बापूजी हो गए गुस्से से आग बबूला और कम्पाउंड में आकर उन्होंने जेठालाल को ऐसी फटकार लगाई कि जेठालाल के होश ही उड़ गए.






बापूजी बना रहे हैं सीक्रेट प्लान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक मजेदार मोड़ आने वाला है. अब तक शो में केवल पुरुष मंडली ही सीक्रेट प्लान बनाती रही है लेकिन इस बार बापूजी ने ये प्लान बना लिया है. बापूजी के किसी पुराने दोस्त का फोन आया और उसके बाद से ही बदले बदले से हैं बापूजी के मिजाज. आखिर वो फोन किसका था...आखिर फोन पर क्या बात हुई...और उस दोस्त के साथ मिलकर बापूजी ने क्या प्लान बनाया है ये देखना दिलचस्प होने वाला है.  


ये भी पढ़ेंः इस तस्वीर में छिपे हैं आज के तीन बड़े स्टार्स, देखकर बताएं किस-किस को पहचान पाए आप!